मरूधर बुलेटिन न्यूज डेस्क। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक सीकर के पद पर पदभार ग्रहण किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि आमजन में सुरक्षा और अपराधियों में भय हो इस तरह के प्रयास सीकर जिले में किए जाएंगे। राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त कर आमजन के प्रति जवाब दे बनाया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सीकर जिले में सूधखोरी, भूमाफिया, गैंगवार को समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाये जायेंगे। इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार किए जायेंगे। गौरतलब है कि कुंवर राष्ट्रदीप पूर्व में झुंझुनू एसपी रह चुके हैं। इसके बाद उनका स्थानांतरण अजमेर से सीकर हुआ है। कुंवर राष्ट्रदीप 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है तथा बुधवार को सीकर में एसपी के पद कार्यभार ग्रहण किया है तथा अगस्त 2013 में झुंझुनू जिले में एससी पद पर भी तैनात रहे थे। इस दौरान जिले के अनेक पुलिस अधिकारी व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।