दांतारामगढ़ सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत दांतारामगढ़ पुलिस ने स्थाई वारंटी हिस्ट्रीशीटर आरोपी सुभाष रैगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि आरोपी सुभाष रेगर कई दिनों से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और दांतारामगढ़ थाने में अवैध हथियार रखने के आरोप में आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुभाष रैगर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जो कई आपराधिक मामलों में लिप्त है और इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
