जोधपुर शहर में एक होटल से खरीदे मिर्ची बड़े में मरी हुई छिपकली का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवक आपस में बात करते हुए छिपकली दिखा रहे हैं। युवकों का आरोप था कि मिर्ची बड़े में से मरी हुई छिपकली निकली। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पता चला कि दो युवकों ने झूठा वीडियो बनाकर 20 हजार रुपए मांगे। इसके बाद महामंदिर थाने में मामला भी दर्ज किया गया।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बताया गया कि महामंदिर चौराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान से खरीदे मिर्ची बड़े में छिपकली निकली है। जैसे ही यह वीडियो दुकानदार तक पहुंचा तो वह थाने गया और बावड़ी गांव निवासी उमाराम छाबा के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया। दुकानदार का आरोप है कि वह व्यक्ति कुछ दिनों पहले दुकान पर आया था। उसने मिर्ची बड़े में से छिपकली निकलने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी।