Marudhar Desk: भारत में तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। लगातार कोरोना महामारी के मामलों में इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना केसज का एक दिन का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए केस सामने आए हैं। गुरुवार को 28.8 फीसदी अधिक मामले मिले हैं। वहीं, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी तेजी से बढ़ रहा है। नए वेरिएंट के अब तक देश में 3007 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के लक्षणों के बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स के द्वारा समय-समय पर जानकारी दी जा रही है। हालांकि, इस वेरिएंट के चार सबसे आम लक्षण बताए गए हैं जिसमें खांसी, थकान, कफ और नाक बहना शामिल है। वहीं, एम्स ने ओमिक्रॉन के पांच लक्षणों को सूचीबद्ध करते हुए इन्हें अनदेखा ना करने की चेतावनी दी है। इन लक्षणों के दिखने का मतलब है कि आपका संक्रमण गंभीर है और आपको तुरंत जांच करवाने की जरुरत है। अगर आपको सांस लेने में कठिनाई है, ऑक्सीजन सैचुरेशन में गिरावट आ गई है, सीने में लगातार दर्द या दबाव महसूस हो, मेंटल कन्फ्यूजन या प्रतिक्रिया न दे पाएं और अगर ये लक्षण 3-4 दिन से ज्यादा रहें या बिगड़ते जाएं तो तुरंत जांच करवाने की जरुरत है। वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अचानक त्वचा, होंठ या नाखून का रंग बदल रहा हो तो भी अलर्ट हो जाने की जरूरत है। वहीं, डॉक्टर्स का कहना ये भी है कि अगर लक्षण दिख रहे हैं और फिर आपने तुरंत टेस्ट कराया है और वो टेस्ट नेगेटिव आया है तो यह नहीं सोच लेना है, कि आप नेगेटिव हैं। कोविड के कुछ ऐसे लक्षण जैसे गले में खराश, सिरदर्द, हल्का बुखार, बदन दर्द भी हैं। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आपको इनमें से कुछ लक्षण दिखें तो कुछ दिन बाद फिर से कोविड टेस्ट कराएं।