सरकार कुछ कर नहीं सकती और जनता करें तो होगी FIR ऐसा ही कहना है जलदाय विभाग अलवर के ए ई एन रवि भार्गव का आज अलवर की एक कॉलोनी मैं लोगों का गुस्सा फूट पड़ा क्योंकि उन्होंने जलदाय विभाग से काफी बार पानी की समस्या का समाधान करने को कहा बावजूद उसके कोई समाधान नहीं निकल पाया तब जनता ने आपस में पैसा मिलाकर पानी की लाइन लाइन को सही करने के लिए गड्ढा खुदवा कर काम कर रहे थे


तभी मौके पर ए ई एन रवि भार्गव पहुंचते हैं और लोगों को एफ आई आर की धमकी देते हैं जिससे लोगों का क्रोध भड़क जाता है और रवि भार्गव को घेर लिया सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस एन ई बी पहुंचती है और लोगों को समझाने का प्रयास करते हैं इस इस बीच लोगों ने आवेश में आकर रास्ता जाम कर दिया पार्षद शशि कला ने भी बताया की विभाग की लापरवाही से पाइपलाइन का जोड़ राइजिंग लाइन से 2 फुट ऊपर है जिससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है ऐसा जलदाय विभाग को काफी बार अवगत कराया गया लेकिन विभाग का सूनापन लोगों को सड़क पर ले आया और आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया मौजूद लोगों ने बताया हमने विभाग को इस कार्रवाई के संबंध में बताया तो जवाब मिला की विभाग के पास अभी कोई व्यवस्था नहीं है आप अपने स्तर पर कार्यवाही कीजिए अब जबकि हमने कुछ करने की कोशिश की है तो हमें एफ आई आर की धमकी मिल रही है