अलवर पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह के जन्मदिन पर शनिवार को रैणी कस्बे के कृष्णा मैरिज गार्डन में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए यूथ कांग्रेस के राजगढ़-लक्ष्मनगढ़ विधानसभा अध्यक्ष व बबेली सरपंच गब्बर मीना के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। रक्तदान शिविर में बढ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिसमें 103 युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर गब्बर सिंह मीना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच नंदकिशोर बैरवा, सुरेंद्र धोराला, नंदकिशोर ईशवाना, डी.सी. भुलेरी, किसान युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुखीराम मीना, राकेश टोडा, रोहिताश्व मीना, सोनू मीना, डा. बी.एस. शेखावत, राकेश सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।