सुजानगढ़ समाजसेवी स्व कन्हैयालाल डूंगरवाल की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी व पुत्र कीर्ति डूंगरवाल कामधेनु अपार्टमेंट सौजन्य से आज श्री गोपाल गौशाला व बजरंगी गौ सेवा समिति की गायों को हरे चारे का आहार करवाया ।श्री गोपाल गौशाला सुजानगढ के प्रांगण में नगर परिषद की सभापति नीलोफर गौरी के कर कमलों से गायों को चारा खिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । गौशाला के अध्यक्ष माणकचंद सराफ ने बताया कि स्वर्गीय कन्हैया लाल डूंगरवाल सामाजिक कार्य व गौ माता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे व इस बात की खुशी है की आज ठीक उसी प्रकार उनका परिवार भी हमारे साथ आगे बढ़कर कार्य कर रहा है ।सभापति नीलोफर गोरी ने कहा की धरती जहां गौमाता के लिए भामाशाह तत्पर रहते हैं सभापति ने कहा डूंगरवाल परिवार का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में माणकचंद सराफ, गजानंद बोदलिया, इरशाद गोरी, प्रदीप सर्राफ,कपिल देव माटा, निर्मल स्वामी, सुभाष चंद्र जाटोलिया,कुंदन जोशी,आदि उपस्थित थे।