जयपुर|Mahima Jain:जयपुर के फ्यूजन ग्रुप की ओर से मार्च 2022 में राजस्थान फैशन फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। फेस्ट में फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ एंटरप्रेन्योर्स भी शामिल होंगे। इस दौरान फैशन आइकॉन और मोटिवेशनल स्पीकर्स द्वारा फैशन इंडस्ट्री के बारे में डिस्कशन किया जाएगा।
वहीं इससे पहले सोमवार को राजस्थान फैशन फेस्ट के फर्स्ट लुक को लॉन्च किया गया। इसमें बॉलीवुड एक्टर अनु कपूर, कांग्रेसी नेता सुरेश मिश्रा समेत आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा मौजूद रहे।

आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान फैशन फेस्ट के दौरान राजस्थान का नाम नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर रोशन करने वाली मॉडल्स मिस ग्रैंड इंडिया 2020 सिमरन शर्मा, मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 मिताली कौर, मिस राजस्थान 2019 कंचन खटाना, फेमिना मिस इंडिया राजस्थान 2020 अरूणा बेनीवाल, मिस राजस्थान 2021 मानसी राठौड़, मिसेज राजस्थान 2021 हिमाद्री भटनागर को क्वीन ऑफ राजस्थान फैशन फेस्ट के रूप में लॉन्च किया गया।