जोबनेर में 24 जून को संगीता सेवा संस्थान के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । संगीता सेवा संस्थान के सदस्य पिंटू बागड़ी ने बताया कि संगीता बागड़ी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा,रविवार की जोबनेर में व्यापार मण्डल सदस्यो की मीटिंग के दौरान संयुक्त रूप से शहर के लोगो को अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने एवं इस शिविर के कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सफल आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस मौके पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का भी विमोचन किया गया ।

इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, उपाध्यक्ष शम्भु पारीक, मुकेश कुमार, कल्याण मल, तेजकरण सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।