राजधानी जयपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना काल में अलग-अलग सामाजिक संगठन की ओर से नागरिकों की मदद के प्रयास जारी है। सिरसी हवेली होटल के मैनेजर एवं समाजसेवी अंशुल शर्मा की ओर से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिरसी रोड़, पांच्यावाला, मीणावाला, बिंदायका, सिंवार, मुण्डियारामसर, अजमेर रोड़ के भांकरोटा, महापुरा, जयसिंहपुरा, हीरापुरा, केशोपुरा, रेनवाल सहित आसपास के कच्ची बस्ती में पहुंचकर निराश्रित, गरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को भोजन उपलब्ध कराने और राहत पहुंचाने के लिए खाना पकाने के लिए खाद्य सामग्री के 680 पैकेट वितरित किए गए हैं। इस पैकेट में आटा, दाल, तेल, नमक, मिर्च, चाय, साबुन आदि शामिल है।


ये पैकेट अलग-अलग गाडिय़ों में भरकर क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों व मौहल्लों के लिए भेजे गए। हैल्पिंग हैड्स के संस्थापक एवं समाजसेवी अंशुल शर्मा ने बताया कि यह सामग्री एक परिवारों को एक माह के लिये पर्याप्त होगी। कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत सामग्री के पैकेट पहुंचाए। इस पुनीत कार्य को करने की प्रेरणा मेरी मां आशा शर्मा से मिली। लॉकडाउन में लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है।मेरी टीम के साथी अमित शर्मा,सूनिल राजावत,कुनाल सिरोही,बजरंग,विशम्भर आदि सदस्य मेरे साथ खाना बांटने में मदद कर रहे है