घड़साना ग्राम पंचायत 10KDके 9KD गांव में ग्रामीण दूषित पानी पीने पर मजबूर हैं जिसका कारण है पेयजल डिग्गियों में बिल्कुल ही खराब पानीक्षेत्र के कांग्रेसी नेता करण बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया की पानी इतना ज्यादा दूषित है कि इस पानी को आदमी तो क्या पशु भी नहीं पिए, उन्होंने जनप्रतिनिधियों वह जलदाय विभाग पर निशाना साधते हुए कहा की इनको आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से कोई परवाह नहीं हैग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय विधायक जलदाय विभाग आदि को इस परिस्थिति से परिचित करवा दिया है परंतु स्थिति यथावत बनी हुई है गांव की जनसंख्या लगभग 1000 है और पशुओं की जनसंख्या लगभग 1500 गाय भैंस भेड़ बकरियां है परंतु गांव में पेयजल हेतु 2 डिग्गी है जो की गर्मियों के समय गांव के लोगों को दूसरे गांव से पेयजल किल्लत की भरपाई करनी पड़ती हैग्रामीण काका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनप्रतिनिधि केवल चुनावों के वक्त गांव में आते हैं फिर अगले 5 साल तक नदारद रहते हैं और हम वर्षों से ऐसा गंदा पानी पी रहे हैं इसी के परिणामस्वरूप गांव में हर परिवार बीमारियो से ग्रसित होते जा रहे हैं

इस गांव की कोई भी सुध नहीं ले रहा है जो कि एक चिंताजनक विषय है