बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे इंडस्ट्री की उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अक्सर पर्दे पर बोल्ड और अलग तरह के किरदार निभाती नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने अंधाधुन, पार्च्ड, पैडमैन, मांझीः द माउंटेन मैन, बदलापुर, सेक्रेड गेम्स जैसी कई बेहतरीन फिल्मों और सीरीज में में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है, लेकिन अब राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के बाद एक्ट्रेस पर भी फिल्मों के जरिए अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं। ट्विटर पर शुक्रवार से ही राधिका आप्टे को बायकोट करने की मांग की जा रही है जिसके चलते करीब 24 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर #BoycottRadhikaApte के साथ ट्वीट कर चुके हैं।
Their movies are so bad that I can't even put a photo video.
— Its_vikrama_Aditya🇮🇳 (@vskutwal7) August 13, 2021
The issue is that they have spread obscenity, boycott them in the interest of the country.#BoycottRadhikaApte pic.twitter.com/cQlW4dGLOy
ऐसे ट्रोल हुईं एक्ट्रेस-
एक यूजर ने राधिका का एक बोल्ड सीन शेयर करते हुए लिखा, इनकी फिल्में इतनी खराब हैं कि मैं उनकी फोटो और वीडियो भी नहीं डाल सकता। दिक्कत ये है कि ये अश्लीलता फैलाते हैं, देश के लिए इन्हें बायकोट करें। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये इंडियन कल्चर के खिलाफ काम कर रही है, इसे बायकोट करो।
Bollywood always makes anti-Hindu movies.#BoycottRadhikaApte@beingarun28 @YogiDevnath2 pic.twitter.com/80pEkQirAU
— 🙏अभिषेक सिंह🙏 (छात्रसंघ अध्यक्ष) (@Abhi_9123) August 13, 2021