Deepika Jangir: बीएसएफ मैं देश की रक्षा करते हुए 1991 शहीद हुए थे रघुवीर सिंह निमेड़ा महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल,नई दिल्ली DG सीमा सुरक्षा बल पंकज कुमार सिंह व कमांडेड जे.एस. संधू के निर्देशानुसार डिप्टी कमांडेड याकूब अली पठान 126 बटालियन चोप बेलोंची, जयपुर द्वारा झोटवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुंडिया रामसर भारत निर्माण राजीव ग़ांधी सेवा केंद्र पर सीमा सुरक्षा बल के मुख्य आरक्षक डयूटी रघुवीर सिंह पुत्र बद्री दान निवासी मुंडिया रामसर के परिवार जनों एवम पुत्र बलवीर सिंह बारेठ को ऑपरेशनल कैजुअल्टी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।ज्ञात रहे कि मुख्य आरक्षक डयूटी रघुवीर सिंह पुत्र बद्री दान 19/04/1991 को 17 बटालियन सीमा सुरक्षा बल मे पंजाब के गामोरकला जिले के संगरूर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे इस मौके पर मूंडिया रामसर सरपंच भूरी देवी पूर्व सरपंच धर्मेन्द्र चौधरी वार्ड पंच चेतना वर्मा, मोहित पालीवाल, जनसेवक सुरेश वर्मा सहीत ग्रामीण मौजूद रहे। धरती माँ के ऐसे सपूत पर मुंडिया रामसर के निवासियों को सदा गर्व रहेगा।
मुंडिया रामसर निवासी शहीद रघुवीर सिंह के परिवार को ऑपरेशनल कैजुअल्टी प्रमाण पत्र किया प्रदान
बीएसएफ मैं देश की रक्षा करते हुए 1991 शहीद हुए थे रघुवीर सिंह निमेड़ा महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल,नई दिल्ली...