नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिट बॉडी का चलन अभिनेता सलमान खान ने शुरू किया था। सालों बाद भी सलमान खान में फिटनेस को लेकर उनकी दीवानगी साफ देखने को मिलती है। 55 साल के सलमान खान आज भी जिम में खूब पसीना बहाते हैं। काफी समय से भाईजान सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की वीडियो पोस्ट नहीं कर रहे थे। वहीं अब लंबे समय बाद सलमान खान फिर से फॉर्म में लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान ने सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
I think this guy is training for Tiger3 . . @beingstrongind pic.twitter.com/U9txgezOdf
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 20, 2021