Marudhar Desk: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हमेशा ही जनता के हित की बात उठाते है। जनहित के मुद्दों पर बात करने वाले आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले में उत्पादित होने वाली विश्व प्रसिद्ध पान मैथी की बारिश के कारण हुए खराबे को लेकर किसानों को आर्थिक पैकेज देने की मांग उठाई। सांसद ने कहा कि सरकार को तत्काल खराबे का आंकलन करवाकर किसानों को मुवावजा देना चाहिए। सांसद ने कहा कि मैथी के उत्पादन में काफी लागत आती है ऐसे मे बारिश से मैथी उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सांसद ने किसानों द्वारा की गई मांग के बाद यह कदम उठाया। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौरी पान मैथी को जीआई टैगिंग दिलवाने व इसे मशाला कोमोडोटीज में शामिल करवाने की मांग को लेकर संसद में मुद्दा भी उठाया था।
नागौर जिले में उत्पादित होने वाली विश्व प्रसिद्ध पान मैथी मौसम के खराब होने व बारिश के कारण काफी मात्रा में खराब हुई है ! @RajGovOfficial को तत्काल किसानों को उनके खराबे का सही आंकलन करके आर्थिक पैकेज खराबे के एवज में देने की जरूरत है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 6, 2022