मरूधर बुलेटिन न्यूज डेस्क। अजमेर में कोरोना महामारी के बाद भाजपा के शाहनवाज हुसैन ओर पूर्व मंत्री यूनुस खान एक साथ दरगाह आये। शेखजादा दौलत अली चिश्ती व शेखजादा तवंगर अली चिश्ती ने शाहनवाज हुसैन को जिय़ारत कराई। जिय़ारत के बाद खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन, अंगारा शाह ने शाहनवाज हुसैन ओर यूनुस खान की दस्तार बन्दी की। उसके बाद दोनों ने दरगाह में स्थित शाहजानी मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा की उसके बाद बाहर निकले।

इस अवसर पर भाजपा सैयद अफशांन चिश्ती सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि भाजपा की जीत निश्चित हैं। उसी की कामयाबी के लिए आज दरगाह में हाजिरी दी। गरीब नवाज से मन्नत मांगी उनके साथ पूर्व मंत्री यूनुस खान ने भी बताया कि नगर निगम के बोर्ड भाजपा ही का बनेंगे लोगों को पार्टी पर पूरा विश्वास है तो पार्टी जीतेगी जरूर दरगाह के मुख्य गेट के के बाहर दरगाह बाजार में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मरुधर बुलेटिन अखबार की सराहना की और मरुधर बुलेटिन अखबार काबिले तारीफ हैं। उनके साथ ही पूर्व मंत्री यूनुस खान ने भी मरुधर बुलेटिन अखबार को शुभकामनाएं दी बताया कि मरुधर बुलेटिन अखबार पाठकों की पहली पसंद बनता जा रहा हैं। इस अवसर पर मरूधर बुलेटिन के अज़मेर के ब्यारो चीफ मो नज़ीर क़ादरी मौजूद थे।