कोटा लगातार बिगड़ते पर्यावरण को बचाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है । ताकि आने वाली पीढीयाँ सुरक्षित रह सके । इस बात को साकार करते हुए शिव ज्योति कान्वेंट कोटा के कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी अभय मालव द्वारा अपने 16 वें जन्मदिन पर गांव चौपंड खेडी मे परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर चरहल, शीशम, करंज, मीठा नीम, गुलमोहर के पाँच पौधे लगाए । गत वर्ष अपने जन्मदिन पर 11 पौधे लगाकर शुरुआत की थी। जो आज 1 वर्ष हो गए हैं, अभय के विचार है की आज लोग अपने जन्मदिन पर हजारों रुपए खर्च करते हैं इससे समाज का को भला नहीं होता, इसलिए जिन लोगों का जन्मदिन जुलाई से लेकर अक्टूबर तक आता है वह लोग पर्यावरण की सुरक्षा और मानव जाति की रक्षार्थ कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं । पौधारोपण कार्यक्रम में लखन मालव ,अंकित मालव , मानसिंह गुर्जर मित्र गण मौजूद रहे।
