जिले की बेटियों को रणथंभौर नेशनल पार्क में फ्री मे सफारी कराई जाएगी। शनिवार से इसकी शुरूआत की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशन में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से हमारी लाड़ो कार्यक्रम के तहत शुरूआत की है। इसमें जिले की बेटियों को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 6 से 10 का निशुल्क साइटिंग करवाई जाएगी। इसी के साथ शनिवार को रणथंभौर सफारी के अलावा प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सहित अन्य स्थानों की विजिट भी करवाई जाएगी। बेटियों में आत्म विश्वास बढाने के लिए प्रशासन की ओर यह गतिविधियां आयोजित होगी। इसी के साथ प्रशासन द्वारा बेटियों के लिए मान टाउन क्लब को शाम 4 बजे से 6 बजे तक तथा खेल स्टेडियम को सुबह 6 से साढे 7 एवं शाम को 4 से 6 बजे तक रिजर्व किया गया हैं।

