राजस्थान में कोरोना गाइडलाइन के तहत अभी किसी भी तरह के सामूहिक आयोजन पर रोक है। शादी समारोह के लिए भी गाइडलाइन तय है। बारात की निकासी तक नहीं की जा सकती। मास्क अनिवार्यता को लेकर कानून है। कोरोना की गाइडलाइन की जनता से सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है। लेकिन राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में थाने में ही पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जिया उड़ाई जा रही ह। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने कोतवाली थाने को डिस्को थेक में तब्दील कर जमकर डांस किया। जमकर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ी गई।

दरअसल, प्रतापगढ़ कोतवाली के थाना अधिकारी मदन लाल खटीक का हाल में तबादला हुआ था। इसके बाद थाने के ही पुलिस कर्मचारियों द्वारा उनका विदाई समारोह रखा गया। इस दौरान कोतवाली थाने को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। वहीं कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम जनता के लिए प्रतिबंधित डीजे भी लगाया गया। इस पर थानेदार मदनलाल के साथ पुलिस कर्मचारियों ने जमकर डांस किया। इस दौरान कोतवाल मदनलाल खटीक को फूल मालाओं से लाद घोड़ी पर बिठा उनकी बिंदोली भी निकाली गई। इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन की लापरवाही का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
