सांगोद/कोटा- पंचायत समिति सांगोद की ग्राम पंचायत श्यामपुरा के सरपंच दीपक पारेता ने आज ग्राम पंचायत श्यामपुरा के ग्राम खेड़ली खोदा मे ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत के कार्मिकों साथ विकास कार्यों पर चर्चा की ग्राम खेड़ली खोदा मे सरपंच दीपक पारेता ,JEN शोहराब अंसारी, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश जोशी, कनिष्ठ लिपिक नरेश कुमार शर्मा, पंचायत सहायक नरोत्तम नागर ने ग्रामीणों के साथ गांव में घूमकर समस्या जानी एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के साथ साथ कोरोना टीकाकरण हेतु प्रेरित किया विकास कार्यों में नालियों की सफाई,नई नाली निर्माण, डंपिंग यार्ड,सोख्ता गड्ढा सहित इंटरलोकिंग कार्य हेतु चिन्हित स्थानों का अवलोकन किया
