मरूधर बुलेटिन न्यूज डेस्क। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालसु पर एक्स—रे मशीन का उद्घाटन जालसु सरपंच सीता रमेश यादव द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2021 02 03 at 3.37.30 PM

इस दौरान संस्थान प्रभारी डॉ. शिव सिंह बराला, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. शिवांगी खांडल, रडियोग्राफर सत्यनारायण बागडा, जालसु व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश यादव, वार्ड पंच कैलाश ज्योतिषी और जितेंद्र, रामावतार सांमारिया, भगवान सहाय शर्मा सहित कई वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे।