जिलेभर में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही शुभ मुहूर्त में बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना कर रही है। ऐसे में त्योहारों पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी जगह- जगह तैनात रहकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। रविवार को व्यापार मंडल जोबनेर अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में थाना परिसर में थानाधिकारी रामस्वरूप सहित थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को छोटी-छोटी बच्चियों ने राखी बांधी। रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर छोटी-छोटी बच्चियों ने पूजा की थाली हाथ में लेकर थानाधिकारी के रोली मोली से तिलक लगाया और मुंह मीठा करवा कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। छोटी-छोटी बच्चियों को थानाधिकारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उपहार दिया और क्षेत्र में बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए विश्वास दिलाया। थानाधिकारी रामस्वरूप ने बताया कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं आज थाने पर आकर बहनों ने राखी बांधी है उन बहनों ने यह बताने की कोशिश की है कि वह भी पुलिस की रक्षा के लिए खड़ी है और यह जानकर हमें अच्छा लगा बहनों ने कहा कि पुलिस लोगों की हमेशा सुरक्षा करती है लेकिन अब कोरोना काल ने पुलिस को इस प्रस्तुति में खड़ा कर दिया तो हम भी आपकी रक्षा करते हैं पुलिस कर्मियों ने कहा कि हम सब की तरफ से उन बहनों को आशीर्वाद दीया और उनकी रक्षा का वचन दिलाया। पूर्वी जैन,ज्योति जैन,खुशी जैन,हर्षिता,कृतिका, यशस्वी,नेपाली ने बताया कि कोरोना काल में पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हम सब की सुरक्षा में तैनात रहे। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मोना जैन, व्यापार मंडल महामंत्री नवरत्न ओसवाल, उपाध्यक्ष मुकेश बम्ब, नगर पालिका पार्षद महेंद्र जैन, पत्रकार विजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
