मरूधर बुलेटिन न्यूज डेस्क। मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत मडिया द्वारा आकुना व मडिय़ा की प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत मडिया के सरपंच कानाराम देवासी, उपसरपंच अर्जुनसिह परमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजूरानी कांटीवाल, एसएमसी अध्यक्ष दुर्जनसिह, ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत कुमार समेत पूरी पंचायत टीम व विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासियों को मौजूदगी मे उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को ग्राम पंचायत मडिय़ा की तरफ से इनाम देकर सम्मानित किया गया।

भामाशाह छेलसिंह दहियावत व दिनेश पुरोहित द्वारा बालिकाओं को नकद पुरस्कार दिया गया। शिक्षा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित करने की पहल की शरूआत की गई। जिससे छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन हो ओर अपनी ग्राम पंचायत मडिया के दोनों गांवों के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करे।