हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है। बारिश के बाद हुई लैंडस्लाइड के कारण हिमाचल में 10 घर बह गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक MBBS की छात्रा सहित 12 लोग लापता हो गए।हिमाचल के नगरोटा बगवां में 10 साल की लड़की बह गई, जिसकी लाश 300 मीटर दूर मिली। वहीं, टूरिस्ट स्पॉट भागसूनाग में 12 कारें और एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलें बह गईं। धर्मशाला के चैतरू गांव में मांझी नदी अपना रास्ता बदलकर सड़क पर बहने लगी है। उधर, बिहार के मुजफ्फरपुर में बारिश के कारण सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं। यहां नाव चलानी पड़ रही है
#WATCH | Bihar: Locals commute in boats as several low-lying areas of Muzaffarpur are submerged in floodwater (12.07) pic.twitter.com/pYan0gtDsf
— ANI (@ANI) July 13, 2021
