डेस्क न्यूज़: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर अपनी रफ़्तार पकड़ने लगा है। जनसंख्या के मामले में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या इस समय 1 लाख से ज्यादा है। वहीं, पिछले 24 घंटों में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। अभी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, कल देश भर में 470 मौतें हुईं। वहीं रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या भी 10 हजार से ज्यादा हो गई है। कल संक्रमण के 11,919 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। कल 11,242 लोग ठीक भी हुए थे।

पिछले 24 घंटों में अकेले केरल राज्य से कोरोना संक्रमण के 6849 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अकेले केरल राज्य से संक्रमण के 6849 मामले दर्ज किए गए। वहीं राहत की खबर यह भी है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। कल केरल में 6046 लोग ठीक भी हुए थे। मौतों की बात करें तो 61 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देशभर में 1,28,762 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,78,517 पहुंच गई है। जिनमें से ठीक होने के मामले 3,38,85,132 हैं। पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। इसके साथ ही अब तक कुल 4,64,623 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, कल दिन भर में 73,44,739 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसके साथ कुल टीकाकरण 1,14,46,32,851 तक पहुंच गया है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 570 नए मामले सामने आए
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 570 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,30,415 हो गए। जिनमें से अब सक्रिय मामले 5,616 हैं, जबकि कुल डिस्चार्ज 1,24,332 हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि कल यहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। वहीं अब तक कुल 467 मौतें हो चुकी हैं।
Petrol-Diesel Price: राजस्थान सरकार ने पेट्रोल ₹4/लीटर व डीज़ल ₹5/लीटर सस्ता किया
Follow us on: