वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने क्रिकेट जगत में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। वे टी-20 फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल ने यह रिकॉर्ड अपने अलग अंदाज में छक्का लगाकर बनाया। यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में खेले जा रहे तीसरे टी-20 में हासिल की। सबसे ज्यादा टी-20 रन की लिस्ट के टॉप-5 में विराट कोहली अकेले भारतीय हैं। कोहली अब तक 310 टी-20 में 9922 रन के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

