Mumbai: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन (Drama Queen) कही जाने वालीं एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होती रहती हैं। एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं, जिसमें वह स्पाइडर वूमेन (Spider Women) की गेटअप में नजर आ रही हैं। इससे पहले राखी को कभी भी ऐसे अवतार में नहीं देखा गया तस्वीरें देख कर ऐसा लग रहा है कि राखी किसी चीज की शूटिंग कर रही हैं। वह खुद सभी को बता रही हैं कि वह स्पाइडर वूमेन (Spider Women) हैं। राखी बिग बॉस से भी अपील कर रही हैं कि वह उन्हें शो पर बुला लें राखी बिग बॉस से कह रही हैं कि अगर वह उन्हें घर में बुलाते हैं, तो वह अपने मकड़ी के जाल से सभी को हटा देंगी पैपराजी के सामने राखी जमीन पर रखे एक गद्दे पर लेट जाती हैं, और पोज देने लगती हैं राखी की ये सारी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं बता दें, राखी जहां भी जाती हैं पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं और राखी कभी भी उन्हें निराश नहीं करती हैं और हर सवालों का जवाब अपने अंदाज में देती हैं राखी पैपराजी के साथ हमेशा मस्ती भी करती नजर आती हैं। एक बार तो एक्ट्रेस ने मजाक करते हुए पैपराजी से भी पूछ लिया था, ‘तुम लोगों को पता कैसे चल जाता है कि मैं कहा हूं? कहीं मेरा ड्राइवर तुम लोगों मेरी जानकारी तो नहीं देता रहता।
