मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीरो अनिल कपूर( Anil Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ साथ फिटनेस (Fitness) के लिए चर्चा में बने रहते हैं। 64 साल की उम्र पार कर लेने के बाद भी वो अपने आप को इतना फिट रखे हुए है कि उनकी फिटनेस को देख फैंस भी हैरान रह जाते है। वो अक्सर अपने वर्कआउट (Workout) के वीडियोज (Videos)और फोटोज (Photos) सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते रहते हैं। लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो पूरी फुर्ती के साथ रनिंग करते नजर आ रहे हैं।
Sprinting back into action! #literally
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 20, 2021
So happy to be on the tracks again!
Inspired by our Indian athletes in Tokyo who are making the whole country proud! #Cheer4India pic.twitter.com/cyt8XToc2h