उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों में से एक नाबालिग है। दोनों आरोपी नाबालिग को डरा-धमका कर 2 साल तक रेप करते रहे। कुछ दिनों पहले जब तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए और यहां परिजनों को पता चला कि वह 4 महीने की गर्भवती है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।17 साल की बेटी घर पर अकेली रहती थी। इसी बात का फायदा उठाकर गांव के ही रहने वाले दो युवक उनकी सबसे छोटी बेटी को डरा धमका कर पिछले दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। जिसकी वजह से बेटी गर्भवती हो गई है, लेकिन आरोपियों के डर से पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। इस दौरान जब पीड़िता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे गर्भवती बताया। इस दौरान परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद पीड़िता ने अपनी मां को खुद के साथ हुई आपबीती बताई।