टेलीविजन एक्टर विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी रविवार (8 अगस्त) को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के एपिसोड के दौरान एक बहस में पड़ गए। दरअसल हुआ यह था कि विशाल श्वेता को लगातार ताना मार रहे थे, जिस पर श्वेता भड़क गईं और दोनों की बहस हो गई। लेकिन अब एक इंटरव्यू में विशाल ने कहा कि उस लड़ाई की वजह से श्वेता के साथ उनके इक्वेशन में खटास नहीं आई है।
