
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी अपनी शादी को लेकर चर्चाओं मै है कुछ महीने पहले अपने जन्मदिन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट से एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप में होने की बात का खुलासा किया था। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शादी की प्लानिंग की बारे में बात की।रकुल ने अपने इंटरव्यू में शादी की प्लानिंग के बारे में पूछने पर कहा, शादी की बात जब भी चलेगी तो मैं उसे अन्य बातों की तरह आप सबसे शेयर करूंगी। हालाँकि अभी मैं अपने करियर पर फोकस कर रही हूं, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में इसी के लिए आई हूं। रकुल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं। उन्होंने आगे बताया कि मुझे जो पसंद होता है मैं वही सुनती हूं। मैं चीजों से प्रभावित नहीं होना चाहती हूं।आगे बात करते हुए रकुल ने कहा कि, एक सेलेब का जीवन हमेशा जांच के दायरे में होता है और यह एक पब्लिक फिगर होने का दूसरा पहलू है। हालांकि, एक्ट्रेस अपने आस-पास होने वाली गॉसिप से परेशान नहीं होती हैं। मैं कैमरे के सामने अपना काम करती हूं और कैमरे के बाहर मेरी पर्सनल लाइफ है और मैं उसे अपने हिसाब से जीना पसंद करती हूं।